Breaking

गुरुवार, 1 अगस्त 2019

दुनिया के 10 देश जिन पर कब्जा करना नामुमकिन है



दुनिया के कुछ देश बहुत कमजोर है उन पर जब भी किसी देश का जी चाहे हमला करके कब्जा कर सकता है
लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे भी देश है जिन पर हमला करने के लिए बड़े-बड़े देशों को 100 बार सोचना पड़ता है और फिर भी अगर कोई हमला कर भी दे तब भी इन देशों से जीतना नामुमकिन है इसकी वजह है इन देशों के आधुनिक परमाणु हथियार और आधुनिक आर्मी जिस देश के पास आज सबसे अधिक परमाणु हथियार और आर्मी है वही देश आज सबसे शक्तिशाली मन जाता है और हो भी क्यों ना परमाणु हथियार को आज के समय का ब्रह्मास्त्र माना जाता है!

10. ईरान
ईरान का पूरा नाम है रिपब्लिक ऑफ ईरान सऊदी अरब टर्की और अमेरिका जैसा ताकतवर और एकजुट दुश्मन देश होने के बावजूद भी ईरान पर वर्ल्ड वार 2 के बाद से कोई भी देश हमला नहीं कर सका है ईरान की मिलिट्री में लगभग 5 लाख 50 हजार सैनिक 1672 टैंक्स 140  फाइटर प्लेंस एक बड़े युद्ध में लड़ने और खुद को दुश्मन से बचाने के लिए ये सब काफी है लेकिन इससे ज्यादा ताकत दूसरे देशों के पास है तब भी इस देश में घुसना इसके पहाड़ी इलाकों की वजह से काफी मुश्किल है ईरान की गवर्नमेंट के पास बहुत से अंडरग्राउंड मिलिट्री बेसिस का नेटवर्क है जो ईरान के हर शहर के लगभग 600 मीटर के नीचे बना हुआ है !

9. ऑस्ट्रेलिया
दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक ऑस्ट्रेलिया को भी जीतना नामुमकिन है कैसे आइए जानते हैं इसकी वजह इसकी आर्मी नहीं बल्कि इसकी ज्योग्राफी है ऑस्ट्रेलिया से जीतने लायक और ताकतवर देश उसके आस पास कोई है ही नहीं उसके पास के ताकतवर देश हैं चाइना,इंडिया,जापान जो पहले ही ऑस्ट्रेलिया से हजार किलोमीटर दूर है जापान ऑस्ट्रेलिया से 6848 किलोमीटर की दूरी पर है और बीच में है समुंद्र जो देश ऑस्ट्रेलिया के पास है वह इतनी ताकतवर नहीं है कि उसे जीत सके इसके अलावा अगर कोई देश ऑस्ट्रेलिया पर हमला कर भी दे तो वह खुद को ही मुसीबत में डाल लेगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की 96 % जनता समुंदर के किनारे बने शहरों में ही रहती है और बीच का ऑस्ट्रेलिया एकदम खाली पड़ा है जो की हजारों किलोमीटर रेगिस्तान और जंगलों का इलाका है इसमें कहां कहां पर है ऑस्ट्रेलियन आर्मी बेस है यह कोई नहीं जानता
वर्ल्ड two के दौरान जापान ने ऑस्ट्रेलिया पर कब्जा करने के लिए हमला किया भी था लेकिन इन्हें इन्ही कारणों की वजह से जापानियों को अपना इरादा बदलना पड़ा !

8. रसिया
अगर आप जानना चाहते हैं कि रसिया से जितना कितना कठिन है तो आप पुराने वक्त के दुनिया के सबसे ताकतवर लोग यानी नेपोलियन और हिटलर से पूछ सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको उन्हें जिंदा करना होगा
नेपोलियन और हिटलर ने अपनी बेहद ही ताकतवर आर्मी के साथ रसिया पर कब्जा करना चाहा था लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा रशिया की सेफ्टी की वजह इसकी जियोग्राफी है क्योंकि यह दुनिया का सबसे बड़ा देश है इसकी ज्यादातर जमीन पहाड़ों जंगलों और बर्फ से गिरी हुई है वर्ल्ड वॉर टू के वक्त नाजियों के रसिया के हमले के बाद रशियन आर्मी उनसे लड़ी नहीं बल्कि पीछे हटती गई क्योंकि वह जानती थी कि हिटलर की आर्मी उनके इतने बड़े देश को पार करते हुए जीत नहीं सकती बल्कि इनके बहुत से सैनिक ठंड की वजह से मर जाएंगे और राज्यों को पीछे हटना ही पड़ेगा और ऐसा हुआ भी इस वक्त रसिया दुनिया का दूसरा सबसे ताकतवर देश है
दुनिया की सबसे ज्यादा परमाणु हथियार भी रसिया के पास है इसीलिए रसिया से जीतना नामुमकिन है!

7. नार्थ कोरिया
दुनिया के सबसे सनकी तानाशाह किम जोंग उन का देश है नॉर्थ कोरिया इसकी दुश्मनी दुनिया के सबसे ताकतवर देशों से है फिर भी इस पर कोई भी देश हमला क्यों नहीं करता इसकी वजह है इस देश का दम
नॉर्थ कोरिया में भी काफी दम है नॉर्थ कोरिया में 9 लाख 45 हजार से ज्यादा सैनिक 4243  टैंक 222 अटैक हेलीकॉप्टर 967 युद्धपोत और तो और इस देश के पास है न्यूक्लियर वेपंस जिन्हें चलाने में यह जरा भी देर नहीं सोचेगा और इतने सख्त कानून होने के बावजूद भी नॉर्थ कोरिया की जनता अपने प्रेसिडेंट को बहुत ज्यादा मानती है इसीलिए जनता का पूरा सपोर्ट भी किम जोंग उन के पास भी है तो इस देश पर भी कब्जा करना आसान नहीं है!

6. भूटान
भूटान दुनिया के सबसे एकांत देशों में से एक है जो इंडिया के उत्तर में हिमालय पहाड़ों में बसा हुआ है इसकी आर्मी में केवल 6500 सैनिक है और इसके पास एयरफोर्स भी नहीं है तो इस पर कब्जा करना इतना कठिन क्यों है दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से एक है जिस पर कभी भी किसी भी देश ने कब्जा नहीं किया सन 1700 में ब्रिटिश अंपायर ने इस पर हमला किया था हालंकि उन्होंने ज्यादातर देशों पर हमला किया था लेकिन भूटान पर कब्जा करने में कामयाब नहीं हो पाए इस वक्त इस पर कब्जा करना इसलिए नामुनकिन है क्योंकि इसमें हर जगह पहाड़ ही पहाड़ है इसलिए इस पर टैंकस का जाना तो भूल ही जाइये दूसरा मेन कारण है कि इस देश की सुरक्षा करने का वादा भारत ने किया है भारत भूटान को हर हथियारों की और पैसों की मदद भेजता है साथ ही भूटान की छोटी सी आर्मी को ट्रनिंग भी इंडिया ही देता है और इंडिया दुनिया का सबसे चौथा ताकतवर देश है
ऐसे में भूटान पर किसी दूसरे देश का कब्जा करना नामुमकिन है!

5. इजराइल
इजराइल एक बहुत छोटा सा अरब देश है और अपने आसपास के सभी देशों से उसकी दुश्मनी भी है फिर भी अब तक इस पर कोई भी देश कब्जा करने में कामयाब क्यों नहीं हो सका इसकी आर्मी में केवल 1  लाख 80 हजार सैनीक ही है लेकिन इस देश की हर औरत को कम से कम 2 साल और हर आदमी को कम से कम 3 साल
आर्मी में रहना ही पड़ता है इसीलिए इस देश के हर नागरिक के पास मिलिट्री ट्रेनिंग होती है इसके बाद दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका का पूरा सपोर्ट इस देश को है इसके अलावा इस देश ने दुनिया के सबसे एडवांस मिलिट्री डिफेंस सिस्टम डिवेलप कर लिया है यानी यह देश एक सुरक्षा कवच से गिरा हुआ है इसमें कोई भी मिसाइल इंटर नहीं हो सकती!

4. कैनडा
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है कनाडा इसकी आर्मी में केवल 1 लाख ही सैनिक है इसे अपनी सुरक्षा के लिए अपनी आर्मी की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि यह देश बहुत ही बड़ा है और यहां के जंगलों और बर्फीले मौसम की वजह से इसे जीतना दुश्मन के बस की बात नहीं है दूसरी सबसे बड़ी बात है इसका पड़ोसी देश अमेरिका जो कि दुनिया का सबसे ताकतवर देश भी है जिसके कनाडा से काफी अच्छे रिश्ते हैं इसलिए अगर कोई देश कैनेडा पर हमला करता है तो उसे अमेरिका से भिड़ना पड़ेगा!

3. स्विजरलैंड
स्विजरलैंड की खूबसूरती के बारे में तो कोन नहीं जानता स्विजरलैंड दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक है  स्विजरलैंड पर हमला करना भी इसकी ज्योग्राफी की वजह से काफी मुश्किल है स्विजरलैंड की आर्मी छोटी है
इसमें केवल डेढ़ लाख सैनिक और 156 एयरक्राफ्ट है लेकिन इनसे लड़ने के लिए दुश्मन को एड्स के पहाड़ों पर जाना होगा क्योकि पहाड़ों के बर्फीले मौसम में लड़ना किसी भी आर्मी के लिए काफी कठिन होता है और इन पहाड़ों में लड़ने की आदत स्विजरलैंड की आर्मी को तो है ही दूसरी सबसे बड़ी बात है स्विट्जरलैंड के दोस्त
उसके सारे पड़ोसी देश ताकतवर हैं और उसके दोस्त भी हैं जैसे जर्मनी,फ्रांस और इटली तो किसी भी हमलावर देश को पहले इन देशों से निपटना पड़ेगा!

2. भारत
भारत से जितना भी काफी मुश्किल है इसकी वजह है भारत की ज्योग्राफी और इसकी शक्तिषाली आर्मी
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और चाइना कई बार हमला कर चुके हैं लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके क्योंकि भारतीय आर्मी में 14 लाख सैनिक 1786  फाइटर प्लेन 16000 लैंड आर्मी वेकल
और बहुत सारे न्यूक्लियर ईयर वेपंस 3.2 लाख करोड़ रुपये रक्षा खर्च अब बात करते हैं ज्योग्राफी की भारत का उत्तर का ज्यादातर बाग हिमालय से गिरा हुआ है जो कि दुनिया के सबसे ऊंचे पहाड़ है इन खतरनाक पहाड़ों में रहती है भारतीय सेना  तो दुश्मन देश के उत्तर से आने के चांस नहीं है और दक्षिणी इलाके के चारों और मिलाकर भारत 3 दिशा से समुद्र से घिरा हुआ है तो 200 से ज्यादा समुद्री जहाज न्यूक्लीयर अटैक कर सकने वाले सबमरीनस  और एयरक्राफ्ट केरियरस वाली नेवी से जीतना लगभग नामुमकिन है!

1. यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका
USA  दुनिया का सबसे ताकतवर देश ऊपर से दुनिया का सबसे बड़ा देश इसकी आर्मी में लगभग 14 लाख सैनिक और इनके पास हैं 7000 से ज्यादा न्यूक्लियर वेपंस सबसे अधिक 13362 विमान 5884 टैंक 415 युद्धपोत और 44 लाख करोड़ रुपये रक्षा खर्च और इनके पास हैं 7000 से ज्यादा न्यूक्लियर वेपंस इनमें से 2 का यह एक बार इस्तेमाल भी कर चुका है इस देश पर हमला करने लायक ताकतवर देश कोई भी देश अमेरिकी महाद्वीप मैं नहीं है और जो देश इस पर हमला करने के लायक ताकतवर है वह इससे काफी दूर है और बीच में हजारों किलोमीटर के समुँदर जिनमें इनकी हाई टेक्नोलॉजी वाली सबमरीन कहीं भी छुपी हो सकती है इसलिए इस देश पर हमला करके इससे जीतना लगभग नामुमकिन है वर्ल्ड वॉर टू के बाद से यह दुनिया का सबसे ताकतवर देश है!

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें