Breaking

बुधवार, 13 मई 2020

मई 13, 2020

CoronaVirus Bihar: ट्रेनों के साथ बढ़ी संक्रमण की रफ्तार- पांच दिनों में ही दो की मौत, 350 से अधिक नए मरीज



पटना, जेएनएन। बिहार में कोरोना का संक्रमण विस्‍फोटक हो गया है। राज्‍य में पांच दिनों के अंदर ही तीन सौ से अधिक मामले मिले हैं। अप्रवासी कामगारों को लेकर आने वाली ट्रेनों की संख्या के साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले भी बढ़े हैं। जिन जिलों में ज्यादा ट्रेनें आईं वहां संक्रमितों की संख्या भी ज्यादा है। अप्रवासी कामगारों की बात करें तो अभी तक मिली जानकारी के अनुसार 190 मामले उनसे जुड़े हैं। हालांकि, ट्रेन से उतरने के पश्चात थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही उन्‍हें अपने जिलों के लिए रवाना किया गया, पर इस प्रक्रिया का कोई खास परिणाम नहीं निकला।

पांच दिनों में मिले तीन सौ नए मामले, दो की मौत

बीते पांच दिनों की बात करें तो बुधवार को एक कोरोना पॉजिटिव महिला की मौत हुई है। जबकि, अभी तक 29 नए मामले मिले हैं। इसके पहले मंगलवार को अब तक के सर्वाधिक 118 मरीज मिले थे। सोमवार (11 मई) को 54 संक्रमित मिले थे। रविवार (10 मई) को 78 संक्रमित मिले तथा एक की मौत हो गई। इसके पहले शनिवार (09 मई) को भी 49 मामले मिले थे। बीते पांच दिनों के दौरान मिले नए मामलों का आंकड़ा तीन सौ तक पहुंच गया है। इस दो मरीजों की मौत भी हुई है। राज्‍य में अभी तक कुल 879 संक्रमित मिले हैं, जिनमें अप्रवासी कामगारों की का आंकड़ा 190 का है।

बेगूसराय में मिले सर्वाधिक संक्रमित कामगार

अप्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के आने का सिलसिला पांच मई से आरंभ हुआ। पांच से 12 मई के बीच एक दर्जन ट्रेनें बरौनी और खगडिय़ा पहुंच चुकीं थीं। इस बात को केंद्र में रख अगर संक्रमितों के आंकड़े को देखें तो बेगूसराय से सर्वाधिक 26 अप्रवासी कामगार संक्रमित मिले हैं।

नालंदा दूसरे तो पटना व सहरसा तीसरे स्‍थान पर

श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से नालंदा, नवादा और पटना जिले में बड़ी संख्या में अप्रवासी कामगार पहुंचे हैं। अप्रवासी कामगारों में संक्रमण के लिहाज से 15 मामलों के साथ नालंदा दूसरे तो 11-11 मामलों के साथ पटना व सहरसा तीसरे स्‍थान पर हैं। पटना के ग्रामीण इलाकों में संक्रमितों की जो संख्या बढ़ी है, वह श्रमिक ट्रेनों का ही असर हैै।

पांच मई से लगातार पहुंच रहीं श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनें

श्रमिक स्‍पेशल ट्रेनों की बात करें तो ये पांच मई से लगातार पहुंच रही हैं। नालंदा, नवादा और पटना के अप्रवासी कामगार मुख्य रुप से दानापुर आने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से उतरे हैं। एक ट्रेन बिहारशरीफ भी पहुंची। 12 मई को बरौनी के लिए दो व दानापुर के लिए ट्रेन आयी। वहीं 11 मई को दानापुर के लिए तीन व बरौनी के लिए एक ट्रेन आयी थी। 10 मई को भी दानापुर के लिए एक ट्रेन आयी। सात मई को भी दानापुर के दो व बिहारशरीफ के लिए राजस्थान से एक ट्रेन आयी। बुधवार को भी 28 ट्रेनें बिहार पहुंच रही हैं।


सोमवार, 9 दिसंबर 2019

दिसंबर 09, 2019

विश्व के 7 हेरान करने वाले अजूबे

अपनी सामान्य ज्ञान की किताब में दुनिया के सात अजूबों के बारे में पढ़ चुके होगे। पर क्या तुम्हें मालूम है कि इन खास चीजों को सात आश्चर्यों में क्यों शामिल किया गया है? क्यों आज भी सारी दुनिया के लिए ये कारीगरी का अनूठा नमूना हैं? आओ जानते हैं दुनिया के इन सात अजूबों के बारे में 
सारी दुनिया की अगर बात करें तो धरती पर कुछ ऐसे अनोखे और आश्चर्य से भरपूर स्मारक और इमारतें हैं,जिनकी खास बनावट लोगों को हैरान करती हैं। इसलिए वे दुनिया के सात आश्चर्यों यानी सेवन वंडर कहलाते हैं। तुम भी उन खास स्मारकों या इमारतों को देखोगे तो शायद तुम्हारे मुंह से भी निकले- ‘वाह’। आज हम उन्हीं खास सात अजूबों के बारे में जानेंगे-

2000 साल पुराना शहर
अरब के रेगिस्तान के कोने में बसा पेत्रा 2000 साल पुराना शहर है, जो राजा अरेतास चतुर्थ की राजधानी हुआ करता था। अपनी अनूठी वास्तुकला के लिए यह दुनिया के सात अजूबों में शामिल है। यहां तरह-तरह की इमारतें हैं, जो लाल बलुआ पत्थर से बनी हैं और सब पर बेहतरीन नक्काशी की गई है। हजारों साल पहले की नक्काशी को देख कोई भी हैरान हो सकता है।


ताजमहल भी है दुनिया में खास
भारत के आगरा शहर में स्थित ताजमहल को शायद तुम भी देख चुके होगे। इसे देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं। संगमरमर का बना यह मकबरा 15 साल में बन कर पूरा हुआ था। इसका निर्माण सन् 1647 के लगभग पूर्ण हुआ था। यह खूबसूरत गुंबदों वाला मकबरा चारों तरफ से बगीचों से घिरा है। मुगल वास्तुकला का इसे सबसे बढ़िया उदाहरण माना जाता है। इस मकबरे की खास बात यह है कि यह चारों तरफ से एक समान दिखता है। यह मकबरा मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में बनवाया था। साल 1973 में, इसे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल बना दिया गया था। सोचो, जब ताजमहल का निर्माण हुआ था, तब खास टेक्नोलॉजी भी नहीं थी, फिर भी कुशल कारीगरों ने अपनी मेहनत से इसे इतना खूबसूरत बना दिया।


इंका सभ्यता का एक शहर
यह है इंका सभ्यता का सबसे पुराना शहर माचू-पिच्चू, जो पेरू (दक्षिण अमेरिकी देश) में स्थित है। इसे 7 जुलाई 2007 को विश्व के सात नए आश्चर्यों में शामिल किया गया था। 15वीं शताब्दी में सतह से लगभग ढाई हजार मीटर ऊपर एक शहर का बसना सबको हैरान करता है। अमेरिका के एंडीज पर्वतों के बीच स्थित यह शहर अब खंडहर में तब्दील हो चुका है, फिर भी इसकी बसावट अपने आप में अजूबा है। 


रोम का प्राचीन स्टेडियम
इस विशाल स्टेडियम को कोलोसियम के नाम से जानते हैं। रोम स्थित यह अंडाकार कोलोसियम इतना बड़ा है कि इसमें करीब 50,000 लोग आ सकते हैं। इसका निर्माण 70वीं ईस्वी के मध्य शुरू हुआ और 80वीं ईस्वी में पूरा हुआ। इस स्टेडियम में योद्धाओं के बीच मनोरंजन के लिए खूनी लड़ाइयां हुआ करती थीं। योद्धाओं को जानवरों से भी लड़ना पड़ता था। वैसे आज यह खंडहर में तब्दील हो चुका है, फिर भी लोग इसे देखने आते हैं


सबसे बड़ी दीवार
मिट्टी और पत्थर से बनी चीन की यह दीवार 5वीं सदी ईसा पूर्व बननी शुरू हुई थी और 16वीं सदी तक बनती रही। यह दुनिया की सबसे लंबी मानव निर्मित रचना है, जो लगभग 6,400 किलोमीटर तक फैली है। इसे चीन के विभिन्न शासकों ने उत्तरी हमलावरों से रक्षा के लिए बनवाया था। यह दीवार इतनी चौड़ी है कि 10 पैदल सैनिक गश्त लगा सकते हैं और इसे अंतरिक्ष से भी देखा जा सकता है।


माया सभ्यता का चिचेन इत्जा
दुनिया के सात अजूबों में से एक है चीचेन इत्जा। ऐसा माना जाता है कि माया सभ्यता यहां पर 750 से 1200 सदी के बीच रही होगी और इसे ही उन्होंने अपनी धार्मिक नगरी बनाया था। अमेरिका के मैक्सिको में स्थित इस प्राचीन शहर का मुख्य आकर्षण है कुकुल्कन मंदिर, जिसको देखकर लोग हैरान होते हैं। पिरामिडनुमा इस मंदिर की ऊंचाई लगभग 79 फीट है। इस मंदिर में चारों दिशाओं में 91-91 सीढ़ियां बनी हैं और प्रत्येक सीढ़ी को साल के एक दिन का प्रतीक माना गया है, जबकि ऊपर बने चबूतरे को 365 वां दिन माना जाता है। माया सभ्यता की गौरवपूर्ण काल की कहानी को बयां करता यह पिरामिड अपनी अद्भुत संरचना से सबको आश्चर्यचकित करता है।

शनिवार, 16 नवंबर 2019

नवंबर 16, 2019

पहली बार जानें इतने खास रोचक तथ्य...

सामान्य ज्ञान की कुछ बातें आपको पता है और कुछ आप अब तक नहीं जानते। कुछ ऐसे तथ्य हैं जिनका भरोसा करना है मुश्किल परंतु वे हैं एकदम सत्य। जानिए ऐसी ही रोचक बातें जो आपके सामान्य ज्ञान में करेंगी जबरदस्त वृद्धि....  



1.  भालू के 42 दांत होते हैं।

2. औसतन लोग बिस्तर में जाने के 7 मिनिट में सो जाते हैं।  
  
3. खाने का स्वाद उसमें सलाइवा (लार) मिलने के बाद ही आता है। 
 
4. अगस्त में सबसे ज्यादा लोग पैदा होते हैं
 
5. दुनिया में 11 प्रतिशत लोग बाएं हाथ का इस्तेमाल करते हैं। 
 
6. आठ प्रतिशत लोगों में एक अतिरिक्त पसली होती है। 
 
7. नींबू में स्ट्राबेरी के मुकाबले अधिक शक्कर होती है। 
 
8. शुतुरमुर्ग की आंख उसके दिमाग से बड़ी होती है। 
 
9. दुनिया के 85 प्रतिशत पौधे समुद्र के अंदर होते हैं।

10. हवायन अल्फाबेट सिर्फ 13 होते हैं।

शनिवार, 2 नवंबर 2019

नवंबर 02, 2019

किसी भी जॉब इंटरव्यू में पूछे जाने वाले 10 कॉमन सवाल


अपने करियर को सक्सेसफुल बनाने के लिए सबसे जरूरी है एक अच्छी सी जॉब, लेकिन बेरोजगारी के इस आलम में एक अच्छी जॉब पाना बेहद मुश्किल काम हो गया है. भारत जैसे देश में जहां पर औसतन 1 जॉब के लिए हजार से ज्यादा लोग अप्लाई करते है तो कह सकते है कि यहां पर जॉब पाना पहले के मुकाबले ज्यादा मुश्किल काम हो गया है. एक अच्छी जॉब पाने के लिए सबसे जरूरी है इंटरव्यू, अगर आपके पास डिग्री है लेकिन आप इंटरव्यू में अच्छे से परफॉर्म नही कर पा रहे है तो आपको जॉब मिलना मुश्किल ही नही नामुमकिन है. दरअसल इंटरव्यू का मतलब ही यही है कि आपमें ऐसा क्या है जो आपको औरों से अलग करता है. इसलिए आज हम यहां पर आपको जॉब इंटरव्यू से सम्बंधित 10 कॉमन सवालों के बारे में बताने जा रहे है जो लगभग सभी जॉब इंटरव्यू में पूछे जाते है.

तो आईये जानते है उन 10 सवालों के बारे में जो जॉब इंटरव्यू में अक्सर पूछे जाते है- 


1.अपने बारे में बताईये- 
अधिक्तर जॉब इंटरव्यू में यही पहला सवाल तय करता है कि आपको ये जॉब मिलेगी या नही. लगभग सभी जॉब इंटरव्यू का सबसे पहला सवाल यही होता है, अपने बारे में बताईये. यहां पर आपको अपने बारे में एकदम विस्तार से बताना होता है. आप यहां पर अपने एजुकेशन और डिग्री के साथ ही अपनी उपलब्धियों (Achievements) के बारे में बता सकते है. अपनी डिग्री के अलावा कोई अन्य कोर्स किया है तो उसके बारे में भी बात कर सकते है. लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि आप कम शब्दों में ज्यादा उपयोगी बातें ही बतायें. यहां पर आपको खुद की प्रशंसा करने से बचना चाहिये. 

2.आप इस कंपनी में काम क्यों करना चाहते है- 
इस सवाल का सीधा सा मतलब यही है कि नियोक्ता (Employer) आपसे पूछना चाहता है कि आप हमारे लिए या इस कंपनी के लिए कैसे फायदेमंद है. इस सवाल का जवाब देते समय आप कंपनी के बारे में की गई आपकी रिसर्च के बारे में बताये, जिससे उन्हें कंपनी को लेकर आपके विचार और झुकाव के बारे में पता  चलेगा. इसके अलावा सबसे जरूरी बात ये भी बताना है कि आपके योगदान से कंपनी को क्या फायदा मिलेगा.


3.पिछली नौकरी क्यों छोड़ना चाहते है- 
तीसरा सबसे महत्वपूर्ण सवाल जिसके बिना कोई भी जॉब इंटरव्यू पूरा नही होता है. इस सवाल का जवाब देते समय आपके पास कोई सॉलि़ड रीजन होना चाहिए कि असल में आप अपनी पिछली नौकरी क्यों छोड़ना चाहते है. इस सवाल का जवाब देते समय आप कभी भी अपने पिछले संस्थान की कमियों या बुराईयों के बारे में बात ना करे. इस सवाल से नियोक्ता ये जानना चाहता है कि कहीं आपको अपने पिछले संस्थान से किसी तरह की कोई समस्या तो नही है. इसके अलावा ये भी जानने की कोशिश की जाती है कि दूसरों को लेकर आपकी सोच और स्वभाव कैसा है. 

4.अपनी विशेष योग्यता के बारे में बताये- 
इस सवाल से नियोक्ता ये जानना चाहते है कि आपकी योग्यता किस क्षेत्र में है और आपकी रूचि सबसे ज्यादा किस काम में है. इस सवाल का जवाब देने के लिए आपने अगर पहले ही कंपनी के बारे में जानकारी हासिल की है तो आप उससे अपने आपको रिलेट करते हुए जवाब दे सकते है. साथ ही आप अपने लक्ष्यों (Goals) और योग्यताओं के बारे में बात करते हुए भी इस सवाल का जवाब दे सकते है. 


5.अपनी सबसे बड़ी कमजोरी के बारे में बताये- 
दुनिया में कोई भी चीज़ परफेक्ट नही है हर इंसान में कुछ न कुछ कमियां जरूर है इसलिए अपनी कमियों को छिपायें नही बल्कि सामने वाले को बताये. जैसे आप बता सकते है कि आप अपने काम को लेकर और लोगों से ज्यादा चिंतित रहते है या आप धीरे काम करते है ताकि गलतियां न हो. अपनी कमियों के बारे में बात करते समय सकारात्मकता बनाये रखे. 

6.इस जॉब को लेकर आपकी क्या उम्मीदें है- 
इस सवाल से नियोक्ता ये जानना चाहता है कि कंपनी को लेकर आपके क्या लक्ष्य है. अपने पर्सनल गोल के बारे में भी आप बात कर सकते है या फिर आप बता सकते है कि ये कंपनी किस तरह से आपके सपनों को पूरा कर सकती है. 

7.आपका सबसे मजबूत पक्ष क्या है- 
वैसे तो अधिक्तर लोग इस सवाल का वही रटा-रटाया जवाब देते है कि वे मेहनती है, सकारात्मक है फलाना-ढिमका . लेकिन आपको यहां पर थोड़ा अलग तरह से जवाब देना है आप अपनी काम करने की क्षमताओं, समस्या को सुलझाने की कला, निर्णय लेने की क्षमता, प्रोफेशनल अनुभव और लीडरशीप स्किल के बारे में बात कर सकते है. 

8.कितने साल का अनुभव है- 
यहां पर आप जिस जॉब इंटरव्यू के लिए जा रहे है उससे सम्बंधित पिछले किये गये कामों के बारे में ही बताये. अगर कोई अनुभव नही है फ्रेशर हैं तो उससे सम्बंधित किये गये कोर्यों जैसे इंटर्नशिप, ट्रैनिंग, असाइनमेंट आदि के बारे में भी बता सकते है. 


9.कितनी सैलरी की अपेक्षा है- 
इस सवाल का मतलब ये बिल्कुल नही है कि आप चाहे जितनी सैलरी के बारे में बात करें. इस सवाल का जवाब देने के लिए पहले थोड़ी रिसर्च जरूर कर लें, जैसे मार्केट में इस पद को लेकर फ्रेशर और एक्सपीरियंस को कितनी सैलरी दी जा रही है. इसके अलावा आप किसी पुराने व्यक्ति जो कि इस पद पर काम कर चुका है उससे भी बात करके उन्हें बता सकते है. यहां पर आप इस बात का ध्यान रखे की किसी निश्चित रकम की बात ना ही करें तो अच्छा है. 

10.कंपनी के बारे में या जॉब के बारे में कुछ पूछना चाहते है तो पूछ सकते है- 
ये इंटरव्यू का आखिरी सवाल होता है जब नियोक्ता ये जानना चाहता है कि आप इस जॉब को लेकर कितने सीरियस है. इस सवाल का जवाब देने के लिए आप नियोक्ता से उस पद के बारे में पूछ सकते है. आपकी ड्यूटीज़ क्या रहेंगी, प्रमोशन के बारे में बात कर सकते है, जॉब टाइमिंग और छुट्टियों के बारे में भी बात कर सकते है. 

ये है वो दस सवाल जो अक्सर इंटरव्यू के दौरान पूछे जाते है. अगर आप ये पोस्ट देख रहे है तो इसका मतलब यही है कि आप जल्द ही किसी ज़ॉब इंटरव्यू के लिए जाने वाले है. यहां पर हमने कुछ कॉमन सवालों और उनके संभावित जवाबों के बारे में बात की है. आप निश्चित ही इन सवालों के जवाब जानकर पहले से ज्यादा कॉंफिडेंट होकर इंटरव्यू के लिए जायेंगे.



सोमवार, 30 सितंबर 2019

सितंबर 30, 2019

10 लोग के जिन्हें एयरपोर्ट सिक्योरिटी दवारा अजीबो गरीब चीज ले जाते हुए पकड़ा गया

 हर रोज करीब 25 लाख से ज्यादा लोग हवाई जहाज से यात्रा करते हैं इसमें से कुछ लोग अपने काम के सिलसिले में उड़ान भरते हैं तो कुछ लोग अपने परिवार से मिलने के लिए एरोप्लेन का सहारा लेते हैं ताकि वह जल्दी अपने परिवार से मिल सके लेकिन इनमें से कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें अपनी जेब भरने की बहुत जल्दी रहती है यानी उन्हें कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की इच्छा लगी रहती है ऐसे में ये लोग स्मगलिंग का सहारा लेते हैं  यह स्मगलर्स सायद ये बात भूल जाते है कि जो एयरपोर्ट की सिक्योरिटी होती है वो काफी ज्यादा टाइट होती है
तो दोस्तो आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे ऐसे ही 10 लोगों के बारे में जिन्हें एयरपोर्ट सिक्योरिटी दवारा अजीबो गरीब चीज ले जाते हुए पकड़े गए


10 स्नेक्स
एक व्यक्ति जो ऑरलैंडो इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पकड़ा गया जो अपने साथ करीब 20 से ज्यादा सांपों को ले जा रहा था इसके अलावा उसके जेब में कुछ छोटे छोटे कछुए भी मिले वो उन सांपों को स्मगलिंग के सहारे एक देश से दूसरे देश में ले जा रहा था क्योंकि उन सांपों का जहर काफी ज्यादा जहरीला था जिसे मेडिकल में इस्तेमाल करना था लेकिन अगर उन सांपों को आप इनकी कानूनी रूप से सप्लाई करोगा तो उनकी कीमत काफी बढ़ जाएगी इसलिए यह व्यक्ति उन्हें गैरकानूनी तरीके से सप्लाई करने की सोच रहा था


9. एक सील का सर
एक वैज्ञानिक जो कि जानवरों और पक्षियों पर रिसर्च कर रहा था ओर उसी काम के लिए वो कहि जा रहा था तो जब उसके बैग को एयरपोर्ट पर सकेन किया गया तब उसके बैग में एक सील का कटा हुआ सिर मिला ( आपको बता दे जब तक आपके पास पक्के सबूत ना हो या फिर उसको लेकर परमिशन ना हो तब तक आप किसी भी चीज का कोई भी पार्ट एयरपोर्ट से नहीं ले जा सकते) उसके बाद उस वैज्ञानिक पर 25 हजार डॉलर यानी  17 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया इसके साथ ही उसकी फ्लाइट भी कैंसिल करवा दी गई


8. एक बच्चे की स्मगलिंग
(दुबई पैसे वालो का शहर ये तो आप सब जानते है) इसके एयरपोर्ट पर जब एक सूटकेस को स्कैन किया गया तो उसमें से एक बच्चा स्केन हुआ उस बच्चे के पास वीजा नहीं था तो उसके पैरेंट्स ने सोचा की उसे क्यो ना सूटकेस में भर कर ले जाते है (ये आपको अजीब नहीं लगा की अपने ही बच्चे को ऐसे छुपा कर एक जगह से दूसरी जगह ले जाना खेर जितने मुह उतनी बात) चलो आगे बढ़ते है


7. ट्रॉपिकल फीस
जिन्हें हिंदी में उष्ण मछलियां कहते है जो कि बहुत ही खूबसूरत और प्यारी होती है जिन्हें कई लोग अपने घरों में भी रखते है सन 2005 में मलमन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जब एक सिक्योरिटी ऑफिसर ने एक महिला को नोटिस किया तो उस ऑफिसर को उसका स्कर्ट काफी अजीब लगा और जो अजीब ढंग से वह लड़की चल रही थी तो उसको उस लड़की पर शक हुआ तो उस ऑफिसर ने डिसाइड किया कि वो उस लड़की को चेक करेगा ओर जब उस लड़की को महिला सिक्योरटी गार्ड ने चेकिंग करना सुरु किया तो उसका सक यकीन में बदल गया दरअसल वह लड़की अपने साथ 51 ट्रॉपिकल मछलियो को अपने स्कर्ट के अंदर छुपा कर स्मगल कर रही थी (अजब है पर गजब है)


6. ग्रिनेट्स
दुनिया भर के सभी एयरपोर्ट का सबसे पहला नियम यही है कि कोई भी व्यक्ति अपने साथ कोई भी जिंदा हथियार नहीं ले जा सकता चाहे वह ग्रेनेड्स,गन या फिर चाकू ही क्यों ना हो लेकिन लोग सबसे ज्यादा इसी रूल का उल्लंघन करते हैं एक बार एक सेना का सिपाही एयरपोर्ट जाने से पहले अपना बैग चेक करना भूल गया उसके बैग में उस समय 4 जिंदा बम पड़े हुए थे लेकिन वो सिपाही इस बात से बेखबर था जब उसके बैग की चेकिंग हुई तो जो सिक्योरिटी वाले के तो होश ही उड़ गए क्योंकि उसके बैग से 4 जिंदा बम मिले जो कि काफी ज्यादा खरतनाक थे ओर उस सैनिक को 15 हजार डॉलर के साथ साथ अपनी नोकरी भी त्यागनी पड़ी ( आप भी कही जाने से पहले एक बार बेग को अछि तरह चेक कर लीजिए कहि आपके शरारती बचो ने कुछ ऐसा वैसा तो नही रख दिया )


5. एक मुर्दे इंसान की खोपड़ी
सन 2007 में जब एक औरत मियामी से सफर कर रही थी तब उसके बैग में से कुछ ऐसा मिला जिसने सभी के होश उड़ा दिए वह औरत अपने साथ एक खोपड़ी ले जा रही थी जो एक असली इंसान की खोपड़ी थी जब उस खोपड़ी के बारे में रिसर्च की गई तो पता चला कि जो ये खोपड़ी है वो एक जिंदा आदमी की है जो कुछ साल पहले ही भगवान को प्यारे हुए थे (इस खोपड़ी का वो महिला क्या करती ये तो वो ही जाने) चलो आगे कदम रखते है


4 एक जिंदा टाइगर
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि जिंदा चीजो को एयरपोर्ट पर ले जाना अलाउड नहीं है लेकिन शायद पता नहीं क्यों कुछ उल्टी खोपड़ी वाले लोगों को यह बात बिल्कुल भी समझ में नहीं आती एक बार एयरपोर्ट पर एक औरत को जिंदा टाइगर के साथ पकड़ा गया जो कि उसके बैग में था थाईलैंड एयरपोर्ट पर इस महिला के बैग में जींस के बीचो में दबा हुआ यह टाइगर का बच्चा मिला जांच के बाद पता चला कि वह इस टाइगर के बच्चे को ईरान में स्मगल करने वाली थी जिसके कारण उस महिला को 4 साल की सजा सुनाई गई


3. Iphone
कुछ सालों पहले चाइना के एयरपोर्ट पर एक सिक्योरिटी गार्ड को एक लड़के पर सक हुआ तो उसे चेकिंग रूम में उसकी तलासी के लिए बुलाया गया तो सिक्योरटी गार्ड्स को हैरान करने वाले परिणाम मिले उसके पास 102 आईफोन मिले जो कि वह उन्हें स्मगल कर के चाइना से दूसरे शहर में ले जा रहा था ताकि वह उनको अच्छी कीमत पर बेच सकें (सिमा सुलक बचाने का अच्छा तरीका था पर बेचारे की फुटी किस्मत)


2. 5 किलो सोने के बिस्केट
मुंबई के एयरपोर्ट पर एक बार रूटीन क्लीनिंग हो रही थी तब उन्हें एक एरोप्लेन के अंदर से जो कि मुंबई से बैंकॉक जा रही थी उसमें उनको 24 सोने के बिस्केट मिले जो कि एरोप्लेन के बाथरूम में थे ये हैरानी की बात नहीं है क्योंकि आपको बता दे दुनिया में हर कोई जानता है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड कंजूमर है तो यहां पर तो ऐसी स्मगलिंग आम बात है जो हर तीसरे दिन देखी जा सकती है लेकिन यह जाहिर था कि एरोप्लेन तक इन बिस्केट को ले जाने के लिए जरूर कोई ना कोई सिक्योरिटी गार्ड्स उनसे मिला हुआ था


1. प्राइवेट पार्ट में कोकीन
यह बात है सन 2015 की जब एक महिला ने अपने प्राइवेट पार्ट के अंदर बहुत सारा कोकेन भर दिया जो कि पूरे  2 किलो थे उसे अपने प्राइवेट पार्ट में ऐसे फिट कर दिया जैसे कि वह उसके शरीर का हिसा हो पर उसके बाद में उन्हें स्मगल करने के लिए एयरपोर्ट पर चल पड़ी लेकिन शायद उसे यह उम्मीद नहीं थी कि यहां की सिक्योरिटी इतनी टाइट होगी जब वो सिक्योरिटी गार्ड के पास पहुंची तो महिला के पसीने छूट गए और  उसने वहां पर काफी ड्रामा किया लेकिन जब वह पकड़ी गई तो उसे 4 साल की सजा सुनाई गई और इस के चक्कर में ही उसके प्राइवेट पार्ट पर इंफेक्शन भी हो गया

तो दोस्तो ये थे वो 10 लोग जिन्हे एयरपोर्ट पर अजीबोगरीब चीजे ले जाते हुए पकड़ा गया आपको इनमें से कोनसा सबसे अजीब लगा हमे कॉमेंट बॉक्स में बताए
ऐसी ही ज्ञान और रोचक भरी विडीयो पाने के लिए हमें फ़ॉलो करें मिलते हैं एक और नई पोस्ट के साथ तब तक आप अपना और अपनों का ध्यान रखें धन्यवाद

गुरुवार, 1 अगस्त 2019

अगस्त 01, 2019

दुनिया के 10 देश जिन पर कब्जा करना नामुमकिन है



दुनिया के कुछ देश बहुत कमजोर है उन पर जब भी किसी देश का जी चाहे हमला करके कब्जा कर सकता है
लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे भी देश है जिन पर हमला करने के लिए बड़े-बड़े देशों को 100 बार सोचना पड़ता है और फिर भी अगर कोई हमला कर भी दे तब भी इन देशों से जीतना नामुमकिन है इसकी वजह है इन देशों के आधुनिक परमाणु हथियार और आधुनिक आर्मी जिस देश के पास आज सबसे अधिक परमाणु हथियार और आर्मी है वही देश आज सबसे शक्तिशाली मन जाता है और हो भी क्यों ना परमाणु हथियार को आज के समय का ब्रह्मास्त्र माना जाता है!

10. ईरान
ईरान का पूरा नाम है रिपब्लिक ऑफ ईरान सऊदी अरब टर्की और अमेरिका जैसा ताकतवर और एकजुट दुश्मन देश होने के बावजूद भी ईरान पर वर्ल्ड वार 2 के बाद से कोई भी देश हमला नहीं कर सका है ईरान की मिलिट्री में लगभग 5 लाख 50 हजार सैनिक 1672 टैंक्स 140  फाइटर प्लेंस एक बड़े युद्ध में लड़ने और खुद को दुश्मन से बचाने के लिए ये सब काफी है लेकिन इससे ज्यादा ताकत दूसरे देशों के पास है तब भी इस देश में घुसना इसके पहाड़ी इलाकों की वजह से काफी मुश्किल है ईरान की गवर्नमेंट के पास बहुत से अंडरग्राउंड मिलिट्री बेसिस का नेटवर्क है जो ईरान के हर शहर के लगभग 600 मीटर के नीचे बना हुआ है !

9. ऑस्ट्रेलिया
दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक ऑस्ट्रेलिया को भी जीतना नामुमकिन है कैसे आइए जानते हैं इसकी वजह इसकी आर्मी नहीं बल्कि इसकी ज्योग्राफी है ऑस्ट्रेलिया से जीतने लायक और ताकतवर देश उसके आस पास कोई है ही नहीं उसके पास के ताकतवर देश हैं चाइना,इंडिया,जापान जो पहले ही ऑस्ट्रेलिया से हजार किलोमीटर दूर है जापान ऑस्ट्रेलिया से 6848 किलोमीटर की दूरी पर है और बीच में है समुंद्र जो देश ऑस्ट्रेलिया के पास है वह इतनी ताकतवर नहीं है कि उसे जीत सके इसके अलावा अगर कोई देश ऑस्ट्रेलिया पर हमला कर भी दे तो वह खुद को ही मुसीबत में डाल लेगा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की 96 % जनता समुंदर के किनारे बने शहरों में ही रहती है और बीच का ऑस्ट्रेलिया एकदम खाली पड़ा है जो की हजारों किलोमीटर रेगिस्तान और जंगलों का इलाका है इसमें कहां कहां पर है ऑस्ट्रेलियन आर्मी बेस है यह कोई नहीं जानता
वर्ल्ड two के दौरान जापान ने ऑस्ट्रेलिया पर कब्जा करने के लिए हमला किया भी था लेकिन इन्हें इन्ही कारणों की वजह से जापानियों को अपना इरादा बदलना पड़ा !

8. रसिया
अगर आप जानना चाहते हैं कि रसिया से जितना कितना कठिन है तो आप पुराने वक्त के दुनिया के सबसे ताकतवर लोग यानी नेपोलियन और हिटलर से पूछ सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको उन्हें जिंदा करना होगा
नेपोलियन और हिटलर ने अपनी बेहद ही ताकतवर आर्मी के साथ रसिया पर कब्जा करना चाहा था लेकिन उन्हें वापस लौटना पड़ा रशिया की सेफ्टी की वजह इसकी जियोग्राफी है क्योंकि यह दुनिया का सबसे बड़ा देश है इसकी ज्यादातर जमीन पहाड़ों जंगलों और बर्फ से गिरी हुई है वर्ल्ड वॉर टू के वक्त नाजियों के रसिया के हमले के बाद रशियन आर्मी उनसे लड़ी नहीं बल्कि पीछे हटती गई क्योंकि वह जानती थी कि हिटलर की आर्मी उनके इतने बड़े देश को पार करते हुए जीत नहीं सकती बल्कि इनके बहुत से सैनिक ठंड की वजह से मर जाएंगे और राज्यों को पीछे हटना ही पड़ेगा और ऐसा हुआ भी इस वक्त रसिया दुनिया का दूसरा सबसे ताकतवर देश है
दुनिया की सबसे ज्यादा परमाणु हथियार भी रसिया के पास है इसीलिए रसिया से जीतना नामुमकिन है!

7. नार्थ कोरिया
दुनिया के सबसे सनकी तानाशाह किम जोंग उन का देश है नॉर्थ कोरिया इसकी दुश्मनी दुनिया के सबसे ताकतवर देशों से है फिर भी इस पर कोई भी देश हमला क्यों नहीं करता इसकी वजह है इस देश का दम
नॉर्थ कोरिया में भी काफी दम है नॉर्थ कोरिया में 9 लाख 45 हजार से ज्यादा सैनिक 4243  टैंक 222 अटैक हेलीकॉप्टर 967 युद्धपोत और तो और इस देश के पास है न्यूक्लियर वेपंस जिन्हें चलाने में यह जरा भी देर नहीं सोचेगा और इतने सख्त कानून होने के बावजूद भी नॉर्थ कोरिया की जनता अपने प्रेसिडेंट को बहुत ज्यादा मानती है इसीलिए जनता का पूरा सपोर्ट भी किम जोंग उन के पास भी है तो इस देश पर भी कब्जा करना आसान नहीं है!

6. भूटान
भूटान दुनिया के सबसे एकांत देशों में से एक है जो इंडिया के उत्तर में हिमालय पहाड़ों में बसा हुआ है इसकी आर्मी में केवल 6500 सैनिक है और इसके पास एयरफोर्स भी नहीं है तो इस पर कब्जा करना इतना कठिन क्यों है दुनिया के उन चुनिंदा देशों में से एक है जिस पर कभी भी किसी भी देश ने कब्जा नहीं किया सन 1700 में ब्रिटिश अंपायर ने इस पर हमला किया था हालंकि उन्होंने ज्यादातर देशों पर हमला किया था लेकिन भूटान पर कब्जा करने में कामयाब नहीं हो पाए इस वक्त इस पर कब्जा करना इसलिए नामुनकिन है क्योंकि इसमें हर जगह पहाड़ ही पहाड़ है इसलिए इस पर टैंकस का जाना तो भूल ही जाइये दूसरा मेन कारण है कि इस देश की सुरक्षा करने का वादा भारत ने किया है भारत भूटान को हर हथियारों की और पैसों की मदद भेजता है साथ ही भूटान की छोटी सी आर्मी को ट्रनिंग भी इंडिया ही देता है और इंडिया दुनिया का सबसे चौथा ताकतवर देश है
ऐसे में भूटान पर किसी दूसरे देश का कब्जा करना नामुमकिन है!

5. इजराइल
इजराइल एक बहुत छोटा सा अरब देश है और अपने आसपास के सभी देशों से उसकी दुश्मनी भी है फिर भी अब तक इस पर कोई भी देश कब्जा करने में कामयाब क्यों नहीं हो सका इसकी आर्मी में केवल 1  लाख 80 हजार सैनीक ही है लेकिन इस देश की हर औरत को कम से कम 2 साल और हर आदमी को कम से कम 3 साल
आर्मी में रहना ही पड़ता है इसीलिए इस देश के हर नागरिक के पास मिलिट्री ट्रेनिंग होती है इसके बाद दुनिया के सबसे ताकतवर देश अमेरिका का पूरा सपोर्ट इस देश को है इसके अलावा इस देश ने दुनिया के सबसे एडवांस मिलिट्री डिफेंस सिस्टम डिवेलप कर लिया है यानी यह देश एक सुरक्षा कवच से गिरा हुआ है इसमें कोई भी मिसाइल इंटर नहीं हो सकती!

4. कैनडा
दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है कनाडा इसकी आर्मी में केवल 1 लाख ही सैनिक है इसे अपनी सुरक्षा के लिए अपनी आर्मी की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि यह देश बहुत ही बड़ा है और यहां के जंगलों और बर्फीले मौसम की वजह से इसे जीतना दुश्मन के बस की बात नहीं है दूसरी सबसे बड़ी बात है इसका पड़ोसी देश अमेरिका जो कि दुनिया का सबसे ताकतवर देश भी है जिसके कनाडा से काफी अच्छे रिश्ते हैं इसलिए अगर कोई देश कैनेडा पर हमला करता है तो उसे अमेरिका से भिड़ना पड़ेगा!

3. स्विजरलैंड
स्विजरलैंड की खूबसूरती के बारे में तो कोन नहीं जानता स्विजरलैंड दुनिया के सबसे खूबसूरत देशों में से एक है  स्विजरलैंड पर हमला करना भी इसकी ज्योग्राफी की वजह से काफी मुश्किल है स्विजरलैंड की आर्मी छोटी है
इसमें केवल डेढ़ लाख सैनिक और 156 एयरक्राफ्ट है लेकिन इनसे लड़ने के लिए दुश्मन को एड्स के पहाड़ों पर जाना होगा क्योकि पहाड़ों के बर्फीले मौसम में लड़ना किसी भी आर्मी के लिए काफी कठिन होता है और इन पहाड़ों में लड़ने की आदत स्विजरलैंड की आर्मी को तो है ही दूसरी सबसे बड़ी बात है स्विट्जरलैंड के दोस्त
उसके सारे पड़ोसी देश ताकतवर हैं और उसके दोस्त भी हैं जैसे जर्मनी,फ्रांस और इटली तो किसी भी हमलावर देश को पहले इन देशों से निपटना पड़ेगा!

2. भारत
भारत से जितना भी काफी मुश्किल है इसकी वजह है भारत की ज्योग्राफी और इसकी शक्तिषाली आर्मी
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान और चाइना कई बार हमला कर चुके हैं लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके क्योंकि भारतीय आर्मी में 14 लाख सैनिक 1786  फाइटर प्लेन 16000 लैंड आर्मी वेकल
और बहुत सारे न्यूक्लियर ईयर वेपंस 3.2 लाख करोड़ रुपये रक्षा खर्च अब बात करते हैं ज्योग्राफी की भारत का उत्तर का ज्यादातर बाग हिमालय से गिरा हुआ है जो कि दुनिया के सबसे ऊंचे पहाड़ है इन खतरनाक पहाड़ों में रहती है भारतीय सेना  तो दुश्मन देश के उत्तर से आने के चांस नहीं है और दक्षिणी इलाके के चारों और मिलाकर भारत 3 दिशा से समुद्र से घिरा हुआ है तो 200 से ज्यादा समुद्री जहाज न्यूक्लीयर अटैक कर सकने वाले सबमरीनस  और एयरक्राफ्ट केरियरस वाली नेवी से जीतना लगभग नामुमकिन है!

1. यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका
USA  दुनिया का सबसे ताकतवर देश ऊपर से दुनिया का सबसे बड़ा देश इसकी आर्मी में लगभग 14 लाख सैनिक और इनके पास हैं 7000 से ज्यादा न्यूक्लियर वेपंस सबसे अधिक 13362 विमान 5884 टैंक 415 युद्धपोत और 44 लाख करोड़ रुपये रक्षा खर्च और इनके पास हैं 7000 से ज्यादा न्यूक्लियर वेपंस इनमें से 2 का यह एक बार इस्तेमाल भी कर चुका है इस देश पर हमला करने लायक ताकतवर देश कोई भी देश अमेरिकी महाद्वीप मैं नहीं है और जो देश इस पर हमला करने के लायक ताकतवर है वह इससे काफी दूर है और बीच में हजारों किलोमीटर के समुँदर जिनमें इनकी हाई टेक्नोलॉजी वाली सबमरीन कहीं भी छुपी हो सकती है इसलिए इस देश पर हमला करके इससे जीतना लगभग नामुमकिन है वर्ल्ड वॉर टू के बाद से यह दुनिया का सबसे ताकतवर देश है!

मंगलवार, 30 जुलाई 2019

जुलाई 30, 2019

दुनिया की सबसे खतरनाक नदियां

दुनिया की सबसे खतरनाक नदियां (The World's Most Dangerous Rivers)


अक्सर आपने अपने दोस्तों या रिस्तेदारो को नदियों के किनारे selfi लेते हुए देखा होगा लेकिन वो नदिया कितनी खतरनाक होती है शायद ही आपको अंदाजा हो दोस्तों नदियों को जीवन की लाइफलाइन कहा जाता है हम में से ज्यादातर लोग पीने के पानी के लिए नदियों पर ही डिपेंड हैं जानवरों और खेती करने वाले किसानो को  भी इन्हीं नदियों का सहारा है लेकिन जब यह नदियां है जान लेने पर आ जाए तो फिर भगवान ही बचाए चलिए आपको बताते हैं world  की 10 सबसे खतरनाक नदियो के बारे में!


10. वोर्फ़ नदी
अगर आप नदी के किनारे एक लंबी सैर पर जाना चाहते हैं और नदी की खूबसूरती का आनंद उठाना चाहते हैं तो इंग्लैंड के न्यूयॉर्क शहर में बहने वाली वोर्फ़ नदी बिल्कुल सही जगह है लेकिन अगर नदी में उतरने की सोच रहे हैं तो ऐसा करने की सोचना भी मत क्योंकि यह नदी जितनी शांत दिखती है उससे कई गुना ज्यादा खतरनाक भी है वोर्फ़ नदी में पानी का बहाव इतना तेज है कि यह आपको एक बार नहीं सौ बार मौत के घाट उतार सकती है और तो और नदी के आस-पास पत्थर इतने फिसलन से भरे हैं वो आप को अपनी तरफ से ही नदी में बहने का सौभाग्य प्राप्त करा देगे।


9. पीली नदी
वाग ही के नाम से प्रसिद्ध चीन की पीली नदी एशिया की तीसरी और दुनिया की छठी सबसे बड़ी नदी है पीली नदी दुनिया की सबसे खतरनाक और जानलेवा नदियों में से एक है इसे दुख की नदी का नाम भी दिया गया है यह नदी अपने बहाव क्षेत्र में कुल 26 बार रास्ता बदलती है और इसमें बाढ़ ना कोई आश्चर्य की बात नहीं है एक बार नदी ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया तो भाइयों इसके सामने आने वाली हर चीज इस में समा जाएगी यह तय है और आप क्या सोचते हैं कि पीली नदी खुशहाली लाता है!


8.लाल नदी
अब इस नदी को आप खूबसूरत कहे या डरावनी अमेरिका के दक्षिणी भाग में बहने वाली यह नदी अपनी मर्जी की मालिक हैं मतलब इस नदी का बहाव किस तरह और कितना तेज होगा यह कोई नहीं कह सकता शिवाय इस नदी के इसलिए इस नदी के पानी में पैर डालने से पहले पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है बहाव तो फिर भी समझ सकते हैं लेकिन इस नदी में उठने वाले भंवर की चपेट में आने वाला व्यक्ति आज तक जिंदा नहीं लोटा कई जगह जहां पानी कम है वहां दलदली इलाके भी हैं जो आप को जिंदा निगल जाएंगे!


7. निल नदी
जब भी नील नदी की बात होती है तो मन में एक ही ख्याल आता है (दुनिया की सबसे लंबी नदी) लेकिन इस नदी में छिपे खतरों को हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं तस्वीरों को देखकर इस नदी में डुबकी लगाने का दिल करता होगा तो अपने दिल को थोड़ा लगाम लगाइए क्योंकि इस नदी में दुनिया के सबसे खतरनाक जीवो ने अपना घर बना रखा है जिनमें जहरीले सांप,मकड़ियां,मेडक ओर बहुत ही बड़े बड़े मगरमच्छ रहते है साथ ही नील नदी में जानलेवा मच्छर भी है जिनके काटने से इंसान पानी भी नहीं मांगता कई जगहों पर इस नदी का भाव इतना तेज है की महान से महान तैराक भी उसके सामने घुटने टेकने पर मजबूर हो जाए!


 कोंगो नदी
अफ्रीका की कांगो नदी को अंधेरे का दिल भी कहा जाता है यह नील नदी के बाद अफ्रीका की सबसे बड़ी नदी है और उतनी ही खतरनाक भी है सांप के आकार की इस खूबसूरत नदी में सैर करने की सोच रहे हैं तो भूल जाइए 3000 मील के अपने रास्ते में यह नदी 75 मील में फैली हुई सुनसान घाटियों से होकर गुजरती है जिन्हें नर्क का दरवाजा भी कहते हैं तो फिर भी अगर आप इस नदी की सैर करना चाहते हैं तो भगवान आपको इन सब से लड़ने की शक्ति दे!


5. ब्रिस्बेन नदी
ऑस्ट्रेलिया के क्वींस लैंड में बहने वाली ब्रिसबेन नदी फोटोग्राफर की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है लेकिन इस नदी की खूबसूरती के पीछे छुपी सच्चाई के बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे नदी में डूब जाने वाले लोगों की खबर कोई नई बात नहीं है और नदी में आने वाली बाढ़ भी कई लोगों की जान साथ लेकर जाती है अगर आपके मन में नदी के किनारे पैर डालकर बैठने का ख्याल आ रहा है तो उसे अपने दिमाग से परमानेंटली डिलीट कर दीजिए क्योंकि इस नदी में सार्क की संख्या इतनी अधिक है कि आपके पैर पानी से बाहर नहीं आ सकेंगे अगर आप फिर भी जाना चाहते हैं तो जाने वाले को कौन रोक सकता है!


4. सिटरम नदी
इंडोनेशिया मैं जावा द्वीप की सिटरम नदी को अगर आप दुनिया की सबसे प्रदूषित और गंदी नदी कहे तो कोई गलत बात नहीं है दूर से देखने पर तो आपको लगेगा ही नहीं की इस बेशुमार कूड़े के ढेर के नीचे एक नदी बहती है इस नदी का पानी बेहद ही गंदा और बैक्टीरिया से भरा हुआ है हैरान करने वाली बात तो ये है नदी की हालत को देखते हुए भी इसके आसपास के रहने वाले लोग इसमें नहाते हुए देखे जा सकते हैं और पानी का इस्तेमाल घरेलू कामों के लिए भी करते हैं इंडोनेशिया सरकार ने हाल ही में इसकी सफाई के लिए अभियान तो शुरू किया है लेकिन इसके कोई अच्छे परिणाम नजर नहीं आ रहे हैं!


3. येनीसी रिवर
करीब 3543 किलोमीटर लंबी येनीसी नदी रूस के 6 शहरों से होकर गुजरती है समय समय पर आने वाली बाढ़ से ये  नदी अपनी शक्ति दुनिया को दिखाती रहती है लेकिन खतरा यहीं खत्म नहीं होता इस नदी का पानी बहुत ही जहरीला है और रेडिएशन की मात्रा भी काफी अधिक है इन सभी कारणों से इस नदी के आसपास रहने वाले लोगों की सेहत पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है!


2.ऐमज़ॉन रिवर
इसके बारे में तो आपने सुना ही होगा दुनिया की सबसे बड़ी नदी दक्षिण अमेरिका की ऐमेज़ॉन नदी घने जंगलो के बीच से बहती है जहां न जाने कितने ऐसे जीव रहते हैं जिनसे आज भी हम अनजान हैं और जिन जीवो को हम जानते हैं वह कम खतरनाक थोड़ी हैं ऐमेज़ॉन नदी में आज तक के सबसे बड़े एनाकोंडा पाए गए हैं जो हम इंसानों को जिंदा ही निगल सकते हैं और खून की प्यासी पराहना मछलियां भी बस आपका नदी में कूदने का इंतजार कर रहे हैं!


1. रियोटिंटो
स्पेन में बहने वाले खुनी लाल रंग की ये नदी ना सिर्फ देखने में बल्कि असल में भी बिल्कुल आकर्षक नही है यह नदी सोने चांदी और तांबे के खदानों के बीच से होते हुए बहती हैं और इसलिए इसमें धातु की मात्रा ज्यादा हैं रियो टिंटो में पानी नहीं बहता ये तो एक प्रकार का तेजाब है ओर वो भी 1.7 PH मात्रा वाला जो किसी भी जीव को आसानी से गला सकने में पूरी तरह तैयार है अब आप कहेंगे कि क्या ये नदी किसी को पसंद आ सकती है (अरे क्यो नही) इस नदी में सिर्फ एक ही प्रकार के जीव रह सकते हैं जोकि हैं बैक्टीरिया और इसके किनारों पर जो जीव हमेशा आपको मिल जाएंगे वो है विज्ञानिक तो दोस्तो इस नदी के लिए एक लाइक तो बनता है यार!

तो दोस्तो इनमें से कोनसी नदी आपको सबसे अच्छी और खतरनाक लगी हमे कॉमेंट करके जरूर बताइए!